जाति-सूचक शब्द और जान से मारने की धमकी, भीम आर्मी कार्यकर्ता ने दर्ज कराया केस

WhatsApp Channel Join Now

हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। पथरी थाना क्षेत्र में एक भीम आर्मी कार्यकर्ता के साथ जातीय अपमान और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार जनपद के लक्सर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेठपुर निवासी दीपक कुमार मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने मित्र के घर ग्राम बुक्कनपुर जा रहा था। रास्ते में वह गांव में चल रहे क्रिकेट मैच को देखने के लिए रुका। इसी दौरान गांव के ही दो सगे भाई गुरुसाहब और निर्भय पुत्रगण हरजिंदर सिंह ने उसके साथ जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया।

आरोप है कि दोनों आरोपियों ने कुल्हाड़ी और लोहे की रॉड से उस पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से पीड़ित की जान बच सकी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सामाजिक संगठनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story