जय अम्बे ग्रुप ने गरबा और डांडिया में देर रात तक मचायी धूम
हरिद्वार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। नवरात्र पर्व पर तीर्थनगरी में कई स्थानों पर गरबे की धूम है। खासकर गुजराती समुदाय के लोगों द्वारा कई स्थानों पर गरबे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिवालिक नगर फेस 1 के सामाजिक केंद्र में गरबा और डांडिया का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
हरिद्वार गुज्जु परिवार के शिवालिक नगर, रोशनाबाद, बीएचईएल क्षेत्र से जुड़े युवाओं ने जय अम्बे ग्रुप के नाम से यह आयोजन किया। गरबा व डांडिया का यह आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा।
जय अम्बे ग्रुपकी संचालिका डोली नायक ने कहा कि गरबा का मूल शब्द गर्भ से है। मां दुर्गा भगवती के गर्भ से संसार की उत्पत्ति हुई है। उसी की आराधना के नृत्य को गरबा कहते हैं।
गरबा व डांडिया में गुजरात के पारंपरिक परिधानों में गरबा गुजराती समुदाय के लोग आकर्षण का केंद्र बने रहे। गरबा व डांडिया की मस्ती में देर रात तक लोगों ने जश्न मनाया और मां अम्बे की स्तुति कर सुख-समृद्धि की कामना की।
इस आयोजन को सफल बनाने में समीर अग्रवाल, अतुल सोनार, निकुंजन नायक, भावेश बोरसे, शिवम सेठ, संयम कोठरी, वंदना, ऋचा, पारुल, प्रियंका आदि प्रमुख रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।