जंयती पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह को किया याद
हरिद्वार, 28 सितंबर (हि.स.)। महानगर कांग्रेस कमेटी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर शनिवार काे उन्हें माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत से हमें संकल्प लेना चाहिए कि जहां भी जुल्म और अन्याय हो, उसके खिलाफ डटकर मुकाबला करें। पूर्व मंत्री संतोष चौहान और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि भगत सिंह ने जलियांवाला बाग कांड से आहत होकर देश की आजादी के आंदोलन में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाई।
वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि भगत सिंह ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ इंकलाब का नारा बुलंद करने का काम किया। निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट और नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान ने कहा कि भगत सिंह ने शोषणविहीन समाज की परिकल्पना और समाजवादी गणराज्य की कल्पना की थी, जिसमें सभी को बराबरी का हक मिल सके। इस दाैरान महानगर कांग्रेस महासचिव तरूण व्यास, ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, सेवादल अध्यक्ष अश्विन कौशिक आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।