जंगल से भटककर बाजार जा पहुंचा हाथी, मची अफरा-तफरी  

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 28 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी के चलते एक जंगली हाथी बहादराबाद क्षेत्र के बाजार में आ धमका। हाथी के बाजार में आने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक एक जंगली हाथी जंगल से भटककर बहादराबाद बाजार आ पहुंचा। हाथी को देखकर पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर हाथी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में हाथी बाजार में घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन भीड़भाड़ वाले इलाके में कई वाहनों की तरफ गुस्से से आगे बढ़ता हुआ जरूर दिखाई दिया। कुछ लोग भी अपनी जान जोखिम में डालकर हाथी की वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए। गनीमत रही की हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और एक बड़ा हादसा भी टल गया है।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और हाथी को सकुशल फिर से जंगल में खदेड़ दिया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आबादी में घुसे हुए हाथियों की फोटो, वीडियो लेना प्रतिबंधित है। आगे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story