जंगल में भालू से भयभीत होकर पहाड़ी से गिरकर व्यक्ति घायल

WhatsApp Channel Join Now

उत्तरकाशी, 15 दिसंबर (हि.स.)। जिले में भालू का तांडव जारी है। सोमवार को जंगल में लकड़ी लेने गया एक व्यक्ति व्यक्ति भालू से भयभीत होकर पहाड़ी की ओर भागने पर पहाड़ी से गिरकर घायल हुआ है।

जिसे परिजनों ने 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में उपचार के भर्ती किया गया है। इधर राजस्व उप निरीक्षक डिडसारी बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार को सूचना दी कि सोमवार को दोपहर को दिनेश लाल पुत्र वचन लाल निवासी ग्राम बयाना तहसील- भटवाड़ी ,जिला उत्तरकाशी वाला जंगल मे लकड़ी लेने गया था जंगल में अचानक भालू दिखने पर उक्त व्यक्ति भालू से भयभीत होकर पहाड़ी की ओर भागने पर पहाड़ी से गिरकर घायल हुआ है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story