छात्रों को स्कूल से हटाने पर बाल आयोग सख्त, सीईओ  से मांगा जबाव

WhatsApp Channel Join Now

उत्तरकाशी, 22 दिसंबर (हि.स.)। बिना कारण के पांच बच्चों को स्कूल से टीसी पकड़ा कर हटाने पर आखिर बाल आयोग ने सख्ती दिखाई और उत्तरकाशी मुख्य शिक्षा अधिकारी से जबाब मांगा है।

मामला नौगांव ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदेश गीठ का है जहां दो वर्ष पूर्व जुलाई 2023 में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने पांच बच्चों को स्कूल से इसलिए हटा दिया कि वे स्कूल में अधिकांश अनुपस्थित रहते हैं । इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक ने पांच अभिभावकों को उनके बच्चों की टीसी थमा दी थी ।

मामले में लगभग दो साल बाद उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मुख्य शिक्षा अधिकारी उत्तरकाशी से विस्तृत जांच समेत दोषियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है।

गौरतलब है कि एक और राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में बच्चों को आकर्षित करने के लिए किताबें, यूनिफॉर्म समेत तमाम सुविधाएं मुहैया करवा रही दूसरी ओर ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की मनमानी साफ देखी जा रही इससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story