छात्र-छात्रओं को खिलाई  एलबेण्डाजोल की गाेली

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 8 अप्रैल (हि.स.)। महाविद्यालय में आज कृमि दिवस के उपलक्ष में सभी वयस्क छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग जनपद हरिद्वार एवं एसएमजेएन कॉलेज प्रशासन द्वारा कृमि रोधी दवा एलबेण्डाजोल का निशुल्क वितरण किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील बत्रा ने कार्यक्रम के संयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम सभी छात्रों विशेषकर छात्राओं के समुचित एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए अपरिहार्य हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि स्वास्थ्य विभाग की इस निशुल्क योजना का लाभ उठायें। इस अवसर पर डा यादवेन्द्र सिंह, विनित सक्सेना, डॉ पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ पदमावती तनेजा आदि का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story