चोरों का ड्रोन रात को कर रहा रेकी, दहशत में लोग

WhatsApp Channel Join Now
चोरों का ड्रोन रात को कर रहा रेकी, दहशत में लोग


हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। मंगलौर में चोरों के द्वारा ड्रोन से रेकी किए जाने की अफवाह से लोग दहशत में हैं। लोग रात-रात भर जाग़कर पहरा दे रहे हैं। वहीं पुलिस जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अफवाह में न आएं और अफवाह फैलाने वालों पर कारवाई करने की चेतावनी भी जारी की।

मंगलौर में इन दिनों अफवाह फैली है कि चोरों का एक गैंग ड्रोन के जरिये घरों रेकी कर उसकी स्थिति देख रहे हैं। उसके बाद वारदात को अंजाम देते हैं। इस अफवाह के बाद लोगों में दहशत है और कुछ क्षेत्र तो ऐसे भी हैं जहां लोग रात को जागकर पहरे दे रहे हैं।

इस अफवाह के बाद पुलिस ने मामले में जांच की। पुलिस जांच में अब तक कुछ भी ऐसा सामने नहीं आया है। ऐसे में पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है कि ये एक अफवाह है, जिस पर विश्वास न करें। लोगों से पुलिस ने अपील की है कि अफवाहों पर विश्वास न करें।

ड्रोन या किसी संदिग्ध गतिविधि से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर उसे बिना जांचे-परखे दूसरों के साथ साझा न करें। अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को अफवाहों से सावधान रहने के लिए प्रेरित करें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसके साथ मारपीट अथवा दुर्व्यवहार न करें, बल्कि इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति जानबूझकर भ्रामक सूचनाएं या अफवाहें फैलाते हैं, उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story