चोरी की 14 बाइक के साथ
हरिद्वार, 17 दिसंबर (हि.स.)। सिडकुल थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार एक के बाद एक दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की निशानदेही पर 14 चोरी की बाइक भी बरामद की गई।पकड़े गए आरोपित अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उन पर पहले भी मुकदमें दर्ज हैं।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं। पुलिस टीम ने चोरों की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस के अनुसार गोपनीय सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान दवा चौक सिडकुल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों सौरभ पुत्र पप्पू, निवासी बहादराबाद, थाना बहादराबाद, जनपद हरिद्वार, उम्र 21 वर्ष व संजय पुत्र काशीराम, निवासी सलेमपुर, थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र 25 वर्ष को हिरासत में लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद की। ये बाइक हरिद्वार ग्रीन सोसाइटी से चोरी की गयी थी।
हिरासत में लिए गए संदिग्धों से कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि उनके दो अन्य साथी सुनील कुमार पुत्र करण सिंह, निवासी ग्राम रामपुर, थाना कोतवाली देहात, जिला बिजनौर व अक्षय पुत्र लालू, निवासी टांडा भागमल, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार पेंटागन मॉल के पीछे स्थित टीन शेड के पीछे चोरी की गई मोटर साइकिलों की देखरेख कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर व एडिशनल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पेंटागन मॉल के पीछे कूड़े के ढेर के पास दबिश दी। मौके से दोनों सुनील कुमार व अक्षय को चोरी की मोटर साइकिलों के साथ दबोच लिया। मौके पर टीन शेड के पीछे कुल 13 मोटर साइकिलें खड़ी मिलीं। कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
पकड़े गए आरोपितों का लंबा आपराधिक इतिहास है। हिस्ट्रीशीटर अक्षय के खिलाफ विभिन्न थानों में 19, सौरभ के खिलाफ 15, संजय के खिलाफ 9 व आरोपित सुनील कुमार के खिलाफ 8 मुकदमें दर्ज हैं। अक्षय आदतन अपराधर है और फिलहाल जेल से छूटकर आया था। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

