चैम्पियन ने अपने लिए मांगी जेड श्रेणी सुरक्षा
हरिद्वार, 28 नवंबर (हि.स.)। खानपुर क्षेत्र से चार बार के विधायक व अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपनी जान को खतरा बताते हुए डीजीपी से अपने लिए जेड सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। अपने अधिवक्ता अरुण भदौरिया की मार्फत डीजीपी को भेजे पत्र में पूर्व विधायक ने लिखा है कि वह हरिद्वार में खनन माफियाओं के निशाने पर रहे हैं। दो दिन पूर्व भी उनके वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की गई थी। उन्हें लगता है कि माफिया लोग उनके खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं और उन्हें हानि पहुंचा सकते हैं। इसलिए उन्हें जेड स्तर की सुरक्षा दी जानी चाहिए। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक हरिद्वार के एक विधायक पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते लगाते रहे हैं। उनकी इस मांग से क्षेत्र की राजनीति गर्म है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।