चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी
उत्तरकाशी, 05 जनवरी (हि.स.)। चिन्यालीसौड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी बनी हुई है। स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री एवं बाल रोग , हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, सर्जन जैसे महत्वपूर्ण पद रिक्त पड़े हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह स्वास्थ्य केंद्र केवल चिन्याली सौड़ ही नहीं, बल्कि प्रतापनगर और थौलधार विकास खंड के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए भी प्रमुख उपचार केंद्र है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति में मरीजों को मजबूरी में जिला अस्पताल या निजी अस्पतालों की ओर रुख करना पड़ता है, जिससे उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी झेलनी पड़ती है।
इस समस्या को लेकर प्रमुख रणवीर सिंह महन्त, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने सरकार और प्रशासन से चिन्याली सौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा देने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि क्षेत्र की जनसंख्या और मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां उप जिला चिकित्सालय की स्थापना अत्यंत आवश्यक है।
जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि शीघ्र ही विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार नहीं किया गया, तो क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमरा जाएंगी। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

