चिन्यालीसौड़ में बंदरों का आतंक, दहशत में लोग
उत्तरकाशी, 06 जनवरी (हि.स.)। नगरपालिका चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर क्षेत्र के नागणी वार्ड संख्या छह में बंदरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। खेत-खलिहानों में खड़ी फसलें, घरों की क्यारियों में लगी साग-सब्जी को बंदर लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही बंदर घरों की छतों पर भी उत्पात मचा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों के कारण बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल बना हुआ है। बंदर राह चलते लोगों पर झपटने के लिए दौड़ पड़ते हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वन विभाग से कई बार बंदरों को पकड़ने की गुहार लगाई गई, लेकिन विभाग ने बजट का हवाला देते हुए अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। वन विभाग द्वारा नगर पालिका के सहयोग से पिंजरा लगाने की बात जरूर कही गई थी, लेकिन अब तक पिंजरा नहीं लगाया गया, जिससे लोगों में भारी रोष है।
स्थानीय निवासी शम्भू प्रसाद सेमवाल, मोहन लाल सेमवाल, अनिल मेहरा, सोवत सिंह विष्ट और शशिकांत विजल्वाण ने चेतावनी दी है कि यदि वन विभाग ने शीघ्र बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई नहीं की, तो वे विभाग का घेराव करने को मजबूर होंगे।
वहीं इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी जगमोहन गंगाड़ी ने बताया कि वित्तीय वर्ष का बजट समाप्त हो जाने के कारण बंदर पकड़ने वाली टीम को पुनः नहीं बुलाया जा सकता। उन्होंने कहा कि यदि नगर पालिका सहयोग करती है, तो क्षेत्र में पिंजरा लगाया जा सकता है।फिलहाल बंदरों के आतंक से परेशान लोग प्रशासन से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

