चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस ने शुरू किया अभियान

WhatsApp Channel Join Now


-कनखल पुलिस ने किया कई दुकानदारों का चालान

हरिद्वार, 24 जनवरी (हि.स.)। लगातार दुघर्टनाओं का कारण बन रहे प्रतिबंधित चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए थाना कनखल पुलिस ने लाटोवाली, कुम्हारगढ़ा, पहाड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस ने प्रतिबंधित चाईनीज मांझा बेचने वालों को कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

प्रतिबंधित चायनीज मांझे से उलझने के कारण लोगों एवं पक्षियों के घायल होने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार पुलिस ने मंगलवार से चाईनीज मांझे की अवैध बिक्री कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत पतंग व मांझा बेचने वाली दुकानों पर औचक छापेमारी कर कई दुकानदारों का पुलिस एक्ट के तहत चालान करते हुए मौके से बरामद अवैध चाइनीज मांझे को नष्ट किया गया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

Share this story