चरस बेचने जा रहे तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। नशे की तस्करी में लगे तीन आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 171 ग्राम चरस बरामद की गई। सभी आरोपी युवकों का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चेकिंग अभियान में रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल व बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व वाली टीमों ने अलग अलग क्षेत्रों से तीन नशा तस्करों को पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों के पास से 171.72 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम पते मेहदी हसन पुत्र यामीन (38 बर्ष) निवासी ग्राम गाडोवाली थाना पथरी, अफजल पुत्र अफजाल 25 वर्ष व जाबिर पुत्र मुमताज 36 वर्ष निवासी ग्राम सराय कोतवाली ज्वालापुर बताए। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story