चम्पावत में जनसेवा शिविर: स्वास्थ्य, पेंशन और कृषि सेवाओं का समन्वय

WhatsApp Channel Join Now
चम्पावत में जनसेवा शिविर: स्वास्थ्य, पेंशन और कृषि सेवाओं का समन्वय


चम्पावत में जनसेवा शिविर: स्वास्थ्य, पेंशन और कृषि सेवाओं का समन्वय


चंपावत, 06 जनवरी (हि.स.)। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार के तहत जनपद चम्पावत की न्याय पंचायत देवीधूरा में एक वृहद बहुद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, रीठाखाल में आयोजित इस शिविर में 832 से अधिक ग्रामीण नागरिकों को विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ मिला।

जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन-प्रशासन को सीधे ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना था। इसका लक्ष्य जनकल्याणकारी योजनाओं का पारदर्शी, त्वरित और प्रभावी लाभ सुनिश्चित करना तथा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना था।

शिविर में श्रम, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, ऊर्जा, सहकारिता, पशुपालन, राजस्व, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, आयुष, जिला आपदा प्रबंधन, सेवायोजन, समाज कल्याण और उद्यान विभाग सहित अनेक विभागों ने एक ही मंच पर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

श्रम विभाग ने पात्र श्रमिकों को श्रम कार्ड वितरित किए। स्वास्थ्य विभाग ने सामान्य स्वास्थ्य जांच, नेत्र परीक्षण, एक्स-रे और रक्त जांच जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराईं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने सामूहिक बालिका जन्मोत्सव आयोजित कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत संदेश दिया।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक विषयों पर प्रदर्शनी लगाकर जन-जागरूकता बढ़ाई। शिविर के दौरान 40 से अधिक मामलों में आधार कार्ड संशोधन और यूसीसी पंजीकरण किया गया, जबकि विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए 180 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।

वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं, और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कृषि और उद्यान विभाग ने बीज व उर्वरक उपलब्ध कराए, वहीं आयुष विभाग ने आयुर्वेद और होम्योपैथिक परामर्श के साथ औषधियों का वितरण किया।

शिविर के दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि ऐसे शिविर शासन और आमजन के बीच की दूरी कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, उपजिलाधिकारी नीतू डांगर सहित जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

Share this story