चड़ीगांव ने जीता फुटबाल का उदघाटन मुकाबला

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 06 जनवरी (हि.स.)। खिर्सू ब्लाक के कठूली में दिग्विजय क्लब द्वारा शीतकालीन पुरूष ओपन फुटबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में करीब 20 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता का उदघाटन मुकाबला चड़ीगांव ने जीता।

कूठली खेल मैदान में चल रही प्रतियोगिता का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख खिर्सू अनिल भंडारी ने किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों पर जोर देते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को बेहतर मंच मिलता है। प्रतियोगिता के उदघाटन मुकाबले में चडीगांव ने कुलमोरी को पेनाल्टी शूट में 4-2 से हराया। दूसरे मैच में कठूड ने मरोडा को हराकर जीत हासिल की। बिडोली ने मरोडा बी की टीम को हराया।

इसके बाद खेले गए मैच में छानी ने डीबीसी कठूली बी को परास्त किया। डीबीसी कठूली ए ने चोपडियू को 2-1 से हरा दिया। प्रतियोगिता में श्रीचंद्र सिंह, आशीष नेगी व धीरेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष रविंद्र रावत, सचिव जयरथ, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जीतेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story