घर पर की थी फायरिंग, फरार आरोपित गिरफ्तार
हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। घर पर फायरिंग करने के फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विधित कार्यवाही करते हुए उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना भगवानपुर के ग्राम रुहालकी दयालपुर निवासी हुकम सिंह ने 6 अक्टूबर को पुलिस को तहरीर देकर आरोपित दीपक सैनी व अन्य के खिलाफ तहरीर देकर हथियारों से लैस होकर उसके घर पर फायरिंग करने, परिजनों संग गाली-गलौच करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। फायरिंग की इस घटना में पीड़ित हुकम सिंह के दोनों पैरों में गोली लगी थी।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपित लगातार फरार चल रहा है। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपित दीपक सैनी निवासी ग्राम प्रेमराजपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को जिला कारागार के पास रोशनाबाद से गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।