घर के आंगन में भालुओं का बसेरा, सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें कैद

WhatsApp Channel Join Now
घर के आंगन में भालुओं का बसेरा, सीसीटीवी कैमरे में तस्वीरें कैद


उत्तरकाशी, 19 दिसंबर (हि.स.)। ठंड के मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों से जंगली जानवरों का रुख अब निचले क्षेत्रों की ओर बढ़ गया है। हालात यह हैं कि जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में ही नहीं, बल्कि घरों के आंगन तक पहुंचने लगे हैं।

गुरुवार रात्रि को ऐसा ही एक मामला उत्तरकाशी जिले के मल्ला डांग, भटवाड़ी क्षेत्र से सामने आया है। यहां एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रात के समय तीन जंगली भालू घर के आंगन में टहलते हुए कैद हो गए। करीब 30 सेकंड के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह भालू बेखौफ होकर रिहायशी इलाके में घूम रहे हैं।

वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले को लेकर लोगों में दहशत बढ़ गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तरकाशी जिले में सड़कों पर बाघ और भालू के दिखाई देने की तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं, लेकिन अब घर के बिल्कुल आंगन में तीन-तीन भालुओं का नजर आना चिंता को और बढ़ा रहा है। स्थानीय लोग वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story