ग्रामीणाें ने सड़क की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीणाें ने सड़क की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


गोपेश्वर, 22 जुलाई (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकासखंड के पलेठी के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने सड़क की समस्या के समाधान की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि लोनिवि गोपेश्वर की ओर से सड़क का कटिंग कार्य तो पूरा कर लिया गया है, लेकिन सड़क पर सुरक्षा दीवार और नालियों का निर्माण नहीं होने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्राम प्रधान दीपा देवी का कहना है कि वर्ष 2008 में पलेठी गांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग से छह किलोमीटर सड़क स्वीकृत हुई थी, जिसका निर्माण कार्य लोनिवि गोपेश्वर की ओर से किया गया। 2015 में सड़क कटिंग का कार्य तो पूरा कर लिया गया लेकिन उसमें न तो सुरक्षा दीवार दी गई और न ही नालियों का निर्माण किया गया। इससे सड़क मार्ग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर मैठाणा से पहले जिस स्थान से पलेठी के लिए सड़क कटिंग की गई है वहां पर विभाग का एक बड़ा बोर्ड लगाया गया है जो अब यहां उगी झाड़ियाें के कारण दिखायी देना भी बंद हो गया है।

ग्राम प्रधान का कहना है कि पलेठी से जिला मुख्यालय गोपेश्वर की दूरी 22 किलोमीटर है। यदि कभी कोई बुजुर्ग व गर्भवती महिला को जिला अस्पताल तक ले जाना हो तो उसे सड़क मार्ग तक पहुंचाने में ही दो से तीन घंटे लग जाते हैं। ऐसे में कई बार अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा कि लोनिवि से सड़क पर यातायात सुचारू करने के लिए पत्राचार भी किया गया लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story