ग्रामीण भारत महोत्सव का समापन, महिला उद्यमिता और स्वदेशी उत्पादों को मिला नया मंच

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 14 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वावधान में आदर्श युवा समिति (आयुस), हरिद्वार द्वारा आयोजित ग्रामीण भारत महोत्सव का समापन सामाजिक सहभागिता की भावना के साथ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ग्रामीण भारत की आत्मा को जीवंत रखा जा सकता है। ग्रामीण संस्कृति, स्वदेशी उत्पाद और महिला सशक्तिकरण देश की रीढ़ हैं और इनसे आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है।

विशिष्ट अतिथि बाबा पंडित निर्मल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम महिलाओं की आजीविका बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विशिष्ट अतिथि नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अखिलेश डबराल ने बताया कि नाबार्ड सदैव ग्रामीण विकास और किसानों की आर्थिक समृद्धि हेतु समर्पित है। यह आयोजन उसी दिशा में एक गर्वपूर्ण पहल है।

आयोजक संस्था के अध्यक्ष लखबीर सिंह ने कहा कि यह आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का सार्थक प्रयास रहा है। महिला कारीगर, नवाचारकर्ता और उद्यमी आत्मविश्वास के साथ आगे आए।

इस मेले में प्रदर्शनी देखने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक संजय संत, झारखण्ड के पूर्व डीजीपी रामनिवास, प्रदीप चौधरी जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा (भाजपा), कमला जोशी पूर्व सदस्य राज्य महिला आयोग, हरिद्वार बॉकसिंग एसोसिशन के जिला उपाध्यक्ष विपिन चौधरी, राजबहादुर सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ग्रामीण भारत महोत्सव के समापन अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। नवगुरूकुल एफपीओ को उत्पादों की विविधता व नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। तुलसी एसएचजी को सबसे आकर्षक और डेकोरेटिव स्टॉल के लिए पुरस्कृत किया गया। दुर्गा एसएचजी के पहाड़ी नमक को सर्वाधिक बिक्री श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। मिट्टी के बर्तनों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद के रूप में चुना गया। देवभूमि एफपीओ को सर्वश्रेष्ठ विपणन श्रेणी में सम्मान मिला।

इस मेले में 25 स्टाल लगाये गये थे। तीन दिवसीय ग्रामीण भारत महोत्सव में लगभग 4.60 लाख की बिक्री हुई। इस अवसर पर पवन सैनी, अंग्रेज सिंह, विपिन कुमार, रंजन, राहुल, आशीष, रेखा, विनिता मेहता, प्रियंका शर्मा, अनमोल सिंह, सौरभ, धीरज, ज्योति, शिखा, विजया आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story

News Hub