ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की सीडीओ ने ली समीक्षा बैठक

WhatsApp Channel Join Now




हरिद्वार, 27 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय विकास भवन, रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास निधि द्वारा वित्त पोषित ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत उत्तराखण्ड राज्य आजीविका मिशन की संकुल स्तरीय फेडरेशन और बिजनेस प्रमोटर्स के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में प्रत्येक सीएलएफ के बिजनेस प्रमोटर्स ने वर्तमान में चल रही रीप परियोजना की गतिविधियों और उनकी प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद हरिद्वार के सभी विकासखंडों में अनुबंधित संकुल स्तरीय फेडरेशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की, जिनमें शेयर अंश, अल्ट्रा पुअर पैकेज की प्रगति और उद्यमों द्वारा प्राप्त लाभ शामिल थे।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी सीएलएफ के लिए चयनित वैल्यू चैन के आधार पर एक बिजनेस प्लान तैयार किया जाए, जिसमें प्रमुख उत्पाद की ग्रेडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही, उद्यमों के सुचारू संचालन के लिए कार्यालय और संग्रहण केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

बैठक में सभी बिजनेस प्रमोटर्स और टीमों को नियमित रूप से फील्ड भ्रमण करने और समुदाय को विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि अभिसरण के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी, जिला मिशन प्रबंधक नलनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक रीप संजय सक्सेना, जिला थिमेटिक एक्सपर्ट सूरज दत्त रतोड़ी, समस्त सहायक प्रबंधक और यंग प्रोफेशनल्स भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story