गोली लगने से 19 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस बता रही आत्महत्या
हरिद्वार, 1 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना खानपुर स्थित हिमांशु पैथोलोजी के पास हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से एक तमंचा भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार मृतक नावेद उम्र 19 वर्ष पुत्र याकूब निवासी लालचंद वाला सुबह करीब दस बजे हिमांशु पैथोलॉजी पर गया था। कुछ देर बाद ही वहां से गोली चलने की आवाज आई। आसपास की दुकानों पर मौजूद लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो नावेद खून से लथपथ पड़ा था। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।
पुलिस युवक की मौत को आत्महत्या का मामला बता रही है। पता चला है कि युवक का किसी युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर किसी ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। हालांकि मृतक के परिचितों के अनुसार, मृतक युवक का किसी से कोई विवाद नहीं था। लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला