गैंडा बध के साथ भटवाड़ी गांव में पांडव नृत्य संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
गैंडा बध के साथ भटवाड़ी गांव में पांडव नृत्य संपन्न


उत्तरकाशी, 04 जनवरी (हि.स.)। भटवाड़ी गांव में पांच दिवसीय पांडव नृत्य गैंडा बध के साथ संपन्न हो गया है।

बता दें कि पहाड़ों में खेती कार्य पूरा होने के बाद पांडव नृत्य का आयोजन सदियों से परंपरा चली आ रही है जो महाभारत के कालीन सभ्यता आधारित है।

टकनौर क्षेत्र में भगवान समेश्वर देवता की आज्ञा से आयोजित इस आयोजन में पांच गांवों ने हिस्सा लिया है। पांडव नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने भारत भारत कालीन सभ्यता का संजीव वर्णन किया है। गैंडा बध एक पौराणिक परंपरा है, जिसका उद्देश्य गांव की नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर सुख, समृद्धि और खुशहाली लाना है।

भगवान समेश्वर देवता इस आयोजन की अगवाई करते हैं। समापन के बाद, भगवान समेश्वर देवता अपने स्थान रैथल में विराजमान हो जाएंगे। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखता है, बल्कि गांव के लोगों को एक साथ लाता है।

इस दौरान ग्राम प्रधान विवेक नौटियाल, पंचमालगुजार सुबोध रतूड़ी, पूर्व ग्राम प्रधान राघवानन्द नौटियाल, संजीव नौटियाल, संतोष नौटियाल, पूर्व राज्य मंत्री घनानंद नौटियाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजकेन्द्र थनवाण,बचन सिंह रावत, प्रवीन रावत ,भागेश पंवार,कुशला प्रसाद रतूड़ी,संजय रतूड़ी, विरेन्द्र नौटियाल, मथुरा प्रसाद रतूड़ी, हिकमत सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story