गंगा को स्वच्छ और पावन रखना हम सबका दायित्व है : मेहता

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 4 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय गंगा नदी दिवस पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में गंगा महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें पद्मश्री एवं मेगसेसे पुरस्कार से सम्मानित एमसी मेहता ने राज्यभर से आए गंगा पर आस्था रखने वाले लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा हमारी राष्ट्र की पहचान है। इसको स्वच्छ और पावन रखना हम सबका परम दायित्व है। प्रत्येक भारतीय को आगे जाकर गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाए रखने की शपथ के साथ-साथ बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण करना होगा। साथ ही गंगा को प्रदूषित करने वाले स्रोतों की पहचान करके उसके लिए ठोस नीति बनाकर गंगा को प्रदूषण से बचाना होगा।

कार्यक्रम के संयोजक शंभू नौटियाल ने कहा कि 4 नवंबर को गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था तब से गंगा विश्व धरोहर मंच इस दिन को गंगा महोत्सव के रूप में मनाता है। इस हेतु आज गंगा घाट पर पूजा अर्चना की गई व स्वच्छता कार्यक्रम के साथ योग व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

डॉ हरिशंकर नौटियाल, डॉ. राकेश भूटानी, डॉ. किशोर चौहान, ग्रीन मैन विजयपाल बघेल आदि ने भी गंगा के विभिन्न सरोकारों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर नमामि गंगे के प्रदेश सहसंयोजक पवन नौटियाल, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरिया, डॉक्टर कपिल पवार, अरविंद कुडि़याल, ओमकार बहुगुणा, माधव जोशी डॉक्टर कपिल प्रमोद शर्मा, नारायण सिंह राणा, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गंगा विश्व धर्म मंच के संयोजक डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story