गंगा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए मनाया गया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा

गंगा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए मनाया गया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा
WhatsApp Channel Join Now
गंगा के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए मनाया गया गंगा स्वच्छता पखवाड़ा


गोपेश्वर, 18 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के गोपेश्वर महाविद्यालय में सोमवार को गंगा स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। गंगा एवं जलस्रोतों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अरुण प्रकाश ने प्रथम, करिश्मा ने द्वितीय, अभिषेक शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ में सौरभ सती ने प्रथम, प्रमिला ने द्वितीय, रिंपा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में रश्मि ने प्रथम, योगिता ने द्वितीय, प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में यशवंत सिंह ने प्रथम, इशांत हटवाल ने द्वितीय, प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता में आकाश कुमार ने प्रथम, खुशी ने द्वितीय, जसवंत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. भालचंद्र नेगी ने छात्र-छात्राओं को गंगा के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया और कहा कि इन सभी विभिन्न प्रतियोगिताओं का तात्पर्य जन जागरूकता लाना है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story