खेल महाकुंभ में जोशियाड़ा , मातली का दबदबा

WhatsApp Channel Join Now

उत्तरकाशी, 31 दिसंबर (हि.स.)। खेल महाकुंभ 2025 के विधायक चैम्पियनषिप ट्राफी के तहत विधानसभा स्तरीय खेलों दूसरे दिन बुधवार को अण्डर 14 बालक वर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता में जोशियाड़ा टीम ने प्रथम, मातली की टीम ने द्वितीय तथा मुखवा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में अर्नव चौहान प्रथम, केदार सिंह द्वितीय तथा आयुश राणा तृतीय स्थान पर रहें। जबकि 60 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में गंगोरी के कबीर ने बाजी मारी वहीं नाकुरी के नितिन ने द्वितीय तथा ऋशभ रावत ने तृतीय स्थान हासिल किया। पिट्टू बालक वर्ग की प्रतियोगिता गंगोरी की टीम प्रथम, नाकुरी की टीम द्वितीय हासिल किया।

उधर पुरोला विकास विधानसभा की खेल मैदान पुरोला में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी अण्डर 14 बालक वर्ग में तुनाल्का की टीम ने प्रथम खड़क्यामसेम की टीम ने द्वितीय तथा ढ़ुईक की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं बालक वर्ग की 60 मीटर दौड़ दीपक प्रथम, शेखर नाथ ने द्वितीय तथा नैतिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालक वर्ग की लम्बीकूद निखिल ने प्रथम, अंषुल राणा ने द्वितीय तथा रोहित पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किये गये।

इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेषचन्द्र पैन्यूली, प्रकाष भण्डारी, किरन राणा, संदीप राणा निर्णायक षूरवीर सिंह पडियार, गिरीष असवाल, सोबन सिंह राणा, षूरवरी मार्ताेलिया, राजवीर रांगड़, दीपक सेमवाल खेल प्रषिक्षक राकेष कलूड़ा, विनोद भण्डारी, राकेष मिश्रा, सुनील गुसांई, हेमलता सेमवाल, शिला पंवार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story