खेल महाकुंभ ने ग्रामीण प्रतिभाओं को दिया मंच
चंपावत, 06 जनवरी (हि.स.)। चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के गौरल चौड़ मैदान में खेल महाकुंभ विधायक चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 का उद्घाटन किया गया। विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी ने इसका शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है।
प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-14 बालक वर्ग की स्पर्धाएं आयोजित की गईं। खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, मुर्गा झपट और वॉलीबॉल जैसे खेलों में हिस्सा लिया।
व्यक्तिगत स्पर्धाओं में 60 मीटर दौड़ में दीपांशु कुंवर, 600 मीटर दौड़ में आयुष कुमार और लंबी कूद में प्रियांशु धामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम स्पर्धाओं में कबड्डी में सिप्टी और वॉलीबॉल में खर्ककार्की की टीम विजेता रही।
विजेताओं को प्रोत्साहन राशि, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 500, द्वितीय स्थान वाले को 400 और तृतीय स्थान वाले को 300 की राशि दी गई।
डीओ पीआरडी जसवंत सिंह खड़ायत ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ न केवल प्रतिभाओं को निखारता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करता है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण नागरिक, जिला अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

