खुले में जाम छलकाना पियक्कड़ों को पड़ा भारी, 19 का किया चालान, जुर्माना वसूला

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद की लक्सर पुलिस ने होटल ढाबों की आकस्मिक चेकिंग कर खुलेआम जाम छलकाने वाले व होटल ढाबों में कार्य करने वाले बाहरी व्यक्तियों व संदिग्ध घूम रहे 24 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल सीज करते हुए पांच लोगों के एमबी एक्ट में चालान कर 2500 का जुर्माना वसूल किया और खुले में जाम छलकते हुए 19 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 4750 का जुर्माना वसूला।

पुलिस के मुताबिक बाजार चौकी प्रभारी नवीन चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर में होटल, ढाबों पर चेकिंग करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब का जाम झलकाने वालों पर कार्रवाई करते हुए 19 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए। जबकि दो वाहनों को सीज करने के साथ ही पांच वाहनों के चालान कर 2500 का जुर्माना वसूला है।

चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों, होटल, ढाबों आदि पर शराब पीने पिलाने वाले व संदिग्ध घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story