खिचड़ी वितरित कर दिया श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का संदेश

WhatsApp Channel Join Now

देहरादून, 15 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के अवसर पर गोविंदगढ़ की उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा ने 20वां खिचड़ी वितरण कार्यक्रम श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता के भाव के साथ आयोजित किया।

इस अवसर पर सभा के उत्तरांचल महासभा के अध्यक्ष शशांक गुप्ता पदाधिकारियों व सदस्यों ने बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और राहगीरों को खिचड़ी वितरित की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करना व जरूरतमंदों तक सेवा पहुंचाना रहा। सभा के संरक्षक अनन्ता कुमार गुप्ता और वरिष्ठ सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन पिछले 20 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है और यह सामाजिक सेवा की एक सशक्त परंपरा बन चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तरांचल वैश्य अग्रवाल सभा भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार तिवारी ने कार्यक्रम के दौरान अनुशासन, स्वच्छता एवं सेवा भाव का विशेष ध्यान रखा गया। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुकुल अग्रवाल, सुनील गुप्ता, गिरीश गर्ग, एसके गोविंद, नीता अग्रवाल, सविता अग्रवाल और संजीव गोयल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

Share this story