कृष्णा त्रिपाठी बने थलीसैंण के एसडीएम

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 16 दिसंबर (हि.स.)। 2021 बैच के पीसीएस अधिकारी कृष्णा त्रिपाठी ने थलीसैंण तहसील का विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके साथ ही उन्हें बीरोंखाल तहसील का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। दोनों ही तहसीलें भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण एवं ग्रामीण आबादी प्रधान हैं।

कृष्ण त्रिपाठी मूल रूप से मल्ला सालम, जैंती (अल्मोड़ा) के निवासी हैं। उनका जन्म एवं प्रारंभिक पालन-पोषण नैनीताल में हुआ। उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज, नैनीताल से विद्यालयी शिक्षा प्राप्त की तथा दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हासिल की। अपने प्रशासनिक अनुभव के दौरान उन्होंने जनपद पौड़ी एवं रुद्रप्रयाग में जिला प्रशिक्षण प्राप्त किया है। साथ ही केदारनाथ यात्रा-2025 के दौरान वे यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इसके पश्चात उन्होंने तहसील एवं ब्लॉक कार्यालयों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके उपरांत आयोजित तहसील दिवस में आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व, सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सामाजिक कल्याण योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, आमजन की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण, तथा प्रशासन को जन-अनुकूल और संवेदनशील बनाना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे गांवों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story