कूड़ा बेचकर करोड़पति बनी जोशीमठ नगर पालिका
जोशीमठ, 24 मार्च (हि.स.)। सीमान्त नगर पालिका परिषद जोशीमठ बेहतर कूड़ा प्रबंधन कर कूड़ा विक्रय कर करोड़पति बन गई है।
स्वच्छ भारत मिशनशहरी के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत वर्ष 2011-12 से मार्च 2024 तक नगर पालिका जोशीमठ द्वारा नगरीय क्षेत्र मे डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण कर 35 प्रकार के कूड़े को वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण व गुणधर्मो के आधार पर पुनर्चक्रण कर विक्रय किया जा रहा है।
जोशीमठ नगर पालिका द्वारा अब तक 12लाख 78 हजार 369 किग्रा कूड़े का विक्रय कर 1 करोड़ 26 हजार 162 रुपये की आय अर्जित की है।
नगर पालिका जोशीमठ ईओ एचएस रौतेला के अनुसार जोशीमठ नगर की सफाई व कूड़ा निस्तारण मे पालिका के पर्यावरण मित्रों द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।