कुमाऊं विश्वविद्यालय की दो शोध छात्रा को दो मिला पुरस्कार

WhatsApp Channel Join Now
कुमाऊं विश्वविद्यालय की दो शोध छात्रा को दो मिला पुरस्कार


कुमाऊं विश्वविद्यालय की दो शोध छात्रा को दो मिला पुरस्कार


नैनीताल, 16 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग की दो शोध छात्राओं ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित सातवीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस, आईसीएएएएस-2025 में पुरस्कार प्राप्त किये हैं।

सोसाइटी फॉर साइंटिफिक डेवलपमेंट इन एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में आयोजित इस संगोष्ठी में रसायन विज्ञान विभाग की शोध छात्रा मनीषा जोशी को यंग अचीवर अवॉर्ड और आभा को यंग प्रोफेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

दोनों शोधार्थी प्राकृतिक उत्पादों के क्षेत्र में प्रो. गीता तिवारी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। मनीषा जोशी डीएसटी इंस्पायर फेलोशिप तथा आभा वाइस फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत अपना शोध कार्य कर रही हैं। दोनों शोध छात्राओं को संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, प्रो. ललित तिवारी सहित कूटा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story