किशोर निकला शातिर वाहन चोर, मोटरसाइकिलें बरामद

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रूड़की को विशेष टीम बनाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।

आदेशों के अनुपालन में गंगनहर पुलिस द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पनियाला लाठरदेवा कट क्षेत्र से एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लिया, जो लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पाया गया।

किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की। उक्त किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी, उप निरीक्षक नवीन कुमार, करुणा रोकली,अपर उप निरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल बृजकिशोर, इसरार तथा कांस्टेबल अजय बिष्ट शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story