कार डिवाइडर से टकरायी, एक की मौत, दो घायल

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 9 अप्रैल (हि.स.)। हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बीती देर रात रानीपुर झाल के पास एक स्कोडा कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बहादराबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश राठौर ने बताया कि बीती देर रात एक स्कोडा कार के डिवाइडर से टकरा जाने की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो घायलों का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। अभी तक सड़क हादसे की वजह सामने नहीं आई है।

प्रथम दृष्टया में तेज रफ्तार हादसे की वजह मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शगुन अग्रवाल उर्फ योगी शिवानंद पुरी (पुत्र उमेश कुमार अग्रवाल, निवासी ए-17, बृजेश नगर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। हादसे में घायल हुए व्यक्ति की पहचान यीशु (पुत्र महेश पाल, निवासी हरीपुर कला, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार) के रूप में की गई है, जबकि एक अन्य घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story