कांग्रेस ने पतंजलि समूह पर उठाए सवाल, भाजपा सरकार पर लगाए आरोप
देहरादून, 16 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पतंजलि समूह पर प्रदेश की जमीन पर सरकार के साथ मिलीभगत कर कब्जा करने का आरोप लगाया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभान चिब ने कहा कि पतंजलि समूह के बालकृष्ण लगातार पर्वतीय जिलों में भी जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं। मात्र ये नहीं बल्कि पांच साल पहले पतंजलि के घी के सैंपल फेल हुए सरकार ने पांच साल बाद पतंजलि से मात्र 1 लाख 40 हजार का जुर्माना वसूला। जबकि अन्य कंपनियों से कुल राजस्व का पांच प्रतिशत जुर्माना वसूला गया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो पतंजलि की जमीनों की सतही जांच होगी।
मंगलवार काे देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस व युवा कांग्रेस के नेताओं ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत की। इस दाैरान कांग्रेस ने बाबा रामदेव की पतंजलि के उत्पादों पर सवाल उठाए कहा कि भाजपा के साथ गठजोड़ कर पतंजलि लोगों को ठगने का काम कर रही है और सरकार इस ठगी को पूरा प्रोत्साहन दे रही है। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि भाजपा सरकार ने भूमि आवंटन, पर्यटन परियोजनाओं और खाद्य सुरक्षा क़ानूनों के कमजोर प्रवर्तन के ज़रिये पतंजलि समूह को लगातार संरक्षण दिया है।
उन्होंने कहा कि घटिया घी के मामले से लेकर जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट जैसे विवादास्पद सौदों तक, सरकार की भूमिका एक निष्पक्ष नियामक की नहीं बल्कि “राज्य प्रायोजित लूट” को बढ़ावा देने वाली रही है, जिसमें मुनाफ़ा चुनिंदा कॉरपोरेट के पास जाता है और जोखिम आम जनता पर थोप दिया जाता है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पतंजलि काउ घी के आधिकारिक लैब परीक्षणों में फेल होने के बावजूद सरकार की चुप्पी पर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने जॉर्ज एवरेस्ट पर्यटन परियोजना सहित सभी संदिग्ध सौदों की पारदर्शी जांच, क़ानून का सख्त पालन एवं राज्य की अमूल्य संपत्तियों की रक्षा की मांग की। गोदियाल ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस न तो आयुर्वेद के खिलाफ़ है, न भारतीय उद्यमिता के, पार्टी उस पक्षपात और क्रोनी कैपिटलिज़्म के खिलाफ़ ह,ै जिसमें उत्तराखंड की धरोहर कुछ पसंदीदा कॉरपोरेट घरानों को सौंप दी जाती है।
कांग्रेस ने संकल्प लिया कि कांग्रेस और युवा कांग्रेस पूरे राज्य में इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी, भाजपा सरकार से जवाबदेही तय कराएगी और उत्तराखंड की जनता के अधिकारों व संसाधनों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी। बातचीत में कांग्रेस की उत्तराखंड प्रभारी सुरभि द्विवेदी, भारतीय युवा कांग्रेस उत्तराखंड के अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मिमांसा आर्या, राज्य उपााध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट, प्रियांश छाबड़ा, नवीन रामोला, पार्षद रोबिन त्यागी, प्रदेश मीडिया चेयरमैन देवेश उनियाल, शुभम चौहान, अभिनव थप्पर, कमलकांत, नितिन बिष्ट, राजेश भंडारी भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ विनोद पोखरियाल

