ऐराठा गांव में पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, बच्चे नहीं पहुंचा पा रहे स्कूल
गोपेश्वर, 14 अगस्त (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकासखंड के ऐराठा गांव को देवाल से जोड़ने वालो वाला पैदल रास्ता कंनमुनियां के पास एक सप्ताह से अधिक समय से भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो रखा है। रास्ता बंद होने से एक सप्ताह से गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से रास्ता ठीक करने की मांग उठाई है।
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण राम, गणेश राम ने बताया कि गांव में रह रहे 40 परिवारों के सामने आवाजाही की समस्या बनी है। देवाल-ऐराठा पैदल मार्ग कंनमुनियां के पास पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐराठ से देवाल पांच किलोमीटर की दूरी पर है जिससे गांव का संपर्क देवाल से कट चुका है। गांव से 20 बच्चे स्कूल पढ़ने हर रोज जाते हैं। रास्ता अवरूद्ध होने से स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी देवसारी गांव से तय कर किसी तरह ग्रामीण देवाल बाजार पहुंच रहे हैं। कई अभिभावक अपने बच्चों को देवाल में कमरा ले कर रह रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग का यह पैदल मार्ग विभिन्न स्थानों पर खतरनाक स्थिति में है। उन्होंने वन विभाग के डीएफओ को पत्र भेजकर रास्ता खोलने की मांग की है।
इस संबंध में डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा जाएगा। जांच कर पैदल रास्ते को ठीक किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।