एचआरडीए : श्रवण नाथ नगर में पांच अनाधिकृत निर्माणों को किया सील
हरिद्वार, 08 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने आज नगर के कुछ क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाए जा रहे निर्माण कार्यों को सील करने का अभियान जारी रखा।
प्राधिकरण टीम ने सील अभियान के अन्तर्गत होटल शिवा पैलेस में तृतीय तल पर आंशिक भाग के नवनिर्माण को सील किया। भव्या भवन के सेकंड और थर्ड फ्लोर, श्री मनमोहन भवन में भूतल पर निमार्ण को तथा चित्रा टॉकिज गली में नीना जैन के अवैध बेसमेंट को और दिनेश जैन के द्वारा कराए जा रहे बेसमेंट सहित चार फ्लोर को सील किया गया। इस प्रकार नगर की पॉश कॉलोनी श्रवणनाथ नगर क्षेत्र में पांच अनाधिकृत निर्माण को सील किया गया है।
अवैध निर्माणकर्ताओं को प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने हिदायत दी है कि सील को क्षतिग्रस्त नहीं किया जाए अन्यथा पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत /प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।