उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी गठित

WhatsApp Channel Join Now


उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच के लिए एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी गठित


हरिद्वार, 29 दिसंबर (हि.स.)। अंकिता भण्डारी हत्याकांड़ मामले काे लेकर बयान देने एक बार फिर से चर्चाओं में आई अभिनेत्री उर्मिला सनोवर के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच के लिए पुलिस ने एसआईटी गठित की है। इस सात सदस्यीय समिति का नेतृत्व एसपी सिटी करेंगें। अभिनेत्री उर्मिला सनोवर पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा भी कर रही है।

दरअसल, अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ जिले की कोतवाली ज्वालापुर, कोतवाली रानीपुर, थाना बहादराबाद व थाना झबरेड़ा में मुकदमे दर्ज हैं। जिनकी जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एक एसआईटी गठित करने के आदेश दिये हैं। प्रकरणों की निष्पक्ष जांच के लिए गठित एसआईटी का नेतृत्व एसपी सिटी अभय कुमार सिंह को सौंपी गई है। इसके अलावा गठित टीम में निरीक्षक शांति कुमार गंगवार प्रभारी कोतवाली रानीपुर, निरीक्षक कुंदन सिंह राणा प्रभारी कोतवाली ज्वालापुर, उप निरीक्षक अंकुर शर्मा प्रभारी थाना बहादराबाद, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह थाना झबरेड़ा, अपर उप निरीक्षक रणजीत सिंह बिष्ट कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर, कां. विनय कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर व कां. वसीम सीआईयू हरिद्वार को शामिल किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story