गंगोत्री हाईवे रतूड़ीसेरा के पास रात्रि को आवाजाही रहेगी बंद

WhatsApp Channel Join Now

उत्तरकाशी, 5 दिसंबर (हि.स.)। गंगोत्री हाईवे 34 रतूड़ीसेरा बंदरकोट पर ट्रैफिक 26 दिनों तक रात्रि के समय नियंत्रित रहेगा। लगातार भूस्खलन की आशंका और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए किमी 108.00 से किमी 106.00 तक लैंडस्लाइड स्टेबिलाइजेशन एवं स्लोप प्रोटेक्शन कार्य प्रगति पर है। इस कारण प्रशासन ने हाईवे पर आवाजाही के लिए नया टाइम–टेबल लागू कर दिया है।

बीआरओ के मुताबिक 5 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक हाईवे पर यातायात रात 09:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक बंद रहेगा। जबकि हाईवे पर सुबह 05:00 बजे से रात 09:00 बजे तक खुला रहेगा। इस अवधि में चारधाम यात्रियों, पर्यटकों, स्थानीय लोगों और मालवाहक वाहनों को यात्रा समय का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है।सड़क पर बॉल्डर और मलबे के गिरने की संभावना बनी हुई है, सतर्क रहें, अनावश्यक जोखिम न लें।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story