उच्च न्यायालय ने जारी की वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण व नियुक्ति की अधिसूचना

WhatsApp Channel Join Now
उच्च न्यायालय ने जारी की वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण व नियुक्ति की अधिसूचना


नैनीताल, 06 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य की न्यायिक व्यवस्था से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के स्थानांतरण और नई नियुक्तियों की अधिसूचना जारी की है।

मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर जारी अधिसूचना के अनुसार शासन में तैनात प्रमुख सचिव विधि प्रशांत जोशी को नैनीताल का जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में कार्यरत हरीश कुमार गोयल का स्थान लेंगे, जिनके नाम की सिफारिश पौड़ी गढ़वाल परिवार न्यायालय में प्रमुख न्यायाधीश के पद के लिए राज्य सरकार को भेजी गई है।

इसी क्रम में राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण देहरादून के अध्यक्ष नितिन शर्मा को उनके मूल न्यायिक दायित्व में लौटाते हुए टिहरी गढ़वाल का जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है। वह अमित कुमार सिरोही का स्थान लेंगे, जिनकी राज्य सरकार में प्रमुख सचिव विधि-सह-एलआर के पद पर नियुक्ति की सिफारिश की गई है।

इनके अतिरिक्त न्यायिक कार्यों की निरंतरता के लिए वाणिज्यिक कर न्यायाधिकरण के अध्यक्ष मलिक मजहर सुल्तान को राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण देहरादून के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार देने का निर्णय लिया गया है।

वहीं पौड़ी गढ़वाल परिवार न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश राहुल गर्ग को हरिद्वार श्रम न्यायालय में पीठासीन अधिकारी के रिक्त पद पर तैनात किया गया है। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता के हस्ताक्षर से जारी यह आदेश तत्काल प्रभावी माने जाएंगे, हालांकि इनका पूर्ण क्रियान्वयन राज्य सरकार की औपचारिक अधिसूचना जारी होने के बाद होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story