आईआईए चेयरमैन का किया स्वागत, उद्योगपतियों ने ली सदस्यता

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 10 अक्टूबर (हि.स.)। बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया के उद्योगपतियों द्वारा आयाेजित स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियाें काे संबोधित करते हुए आईआईए के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल ने कहा कि वह सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं और उद्योगपतियों के समक्ष आ रही परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करवाने का प्रयास करते हैं।

उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों को हमेशा एकजुट रहना चाहिए और हमेशा अपने उद्योगों को किस तरह से आगे बढ़ाया जाए और अधिक से अधिक सफलता किस तरह प्राप्त की जाए, इस पर काम करना चाहिए। वहीं, उद्योगपतियों ने आईआईए के चेयरमैन दिनेश अग्रवाल के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए उद्योगपतियों के हित में काम करने व हर परिस्थिति में उनके साथ चलने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उद्योगपति राहुल शर्मा, विशाल बाटला, कपिल मोदी, जितेंद्र चौधरी, अरविन्द, विवेक अग्रवाल, राकेश शर्मा, अतुल शर्मा, सतबीर, मोहित व मनोचा ने सदस्यता ग्रहण की।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story