आंगनबाड़ी कर्मी कल्याण कोष के लिए नहीं काटी जाए धनराशि
पौड़ी गढ़वाल, 16 दिसंबर (हि.स.)। आंगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका मिनी कर्मचारी संगठन ने आंगनबाड़ी कर्मी कल्याण कोष के लिए तीन सौ रूपए की कटौती नहीं करने की मांग की है। संगठन ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्या का हल निकालने की मांग की है।
मंगलवार को सीएम को भेजे गए ज्ञापन में संगठन की जिला प्रभारी विनीता रावत, उपाध्यक्ष सावित्री बिष्ट ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी कर्मी कल्याण कोष योजना के तहत सेवानिवृत्त या मृत्यु होने पर एक मुश्त धनराशि में वृद्धि की मांग को लेकर संगठन से अनापत्ति मांगी गई लेकिन संगठन की असहमति के बाद भी कार्यकर्ताओं का पैसा काटे जाने का प्रावधान किया जा रहा है।
कहा कि यदि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिृत्त या मृत्यु होने पर बिना अर्हता के 10 लाख की धनराशि देती है तो वह तीन सौ रूपए की धनराशि कटवाने के लिए तैयार है। उन्होंने जल्द ही समस्या का हल निकाले जाने की मांग की है। इस मौके पर संगीता, कुसुम, शोभा, शुभलक्ष्मी आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

