असम के मुख्यमंत्री की पत्नी रिनिकी भुयान शर्मा ने परिजनों के साथ किए भगवान बद्रीविशाल के दर्शन
बदरीनाथ/जोशीमठ, 15 नवंबर (हि.स.)। श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा की धर्मपत्नी एवं पूर्वोत्तर भारत की मीडिया दिग्गज रिनिकी भुयान शर्मा बुधवार पूर्वाह्न श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन के लिए पहुंचीं।
हैलिपेड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया। बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अतिथियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की।
अतिथियों ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की यात्रा व्यवस्थाओं तथा प्रबंधन की प्रशंसा की। श्री बदरीनाथ दर्शन के बाद सभी अतिथि हेलिकॉप्टर से वापस रवाना हुए। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।