अब अभद्रता और अश्लीलता की नहीं आएगी नाैबत, ग्रामीणाें ने निकाला हल, तय की किन्नराें की बधाई राशि

WhatsApp Channel Join Now
अब अभद्रता और अश्लीलता की नहीं आएगी नाैबत, ग्रामीणाें ने निकाला हल, तय की किन्नराें की बधाई राशि


- गाेवंश बेचने पर क्रेता की रखनी हाेगी पूरी डिटेल, ग्राम पंचायत में करनी होगी जमा

हरिद्वार, 17 अगस्त (हि.स.)। किन्नरों द्वारा अक्सर विवाह शादी व अन्य खुशी के मौकों पर लोगों से मनमानी बधाई वसूलने तथा न देने पर बदसलूकी करने की घटनाएं सामने आती रहती है, लेकिन ऐसी नाैबत नहीं आएगी। रुड़की ब्लॉक के ग्राम मेहवड़ खुर्द उर्फ नागल में ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीणाें की शिकायत पर किन्नरों को दी जाने वाली अधिकतम बधाई राशि 3100 रुपये तय की गई है।

किन्नरों द्वारा बधाई के नाम पर मांगे जाने वाले पैसों पर कुछ ग्रामीणों ने कहा कि अक्सर किन्नर मुंह मांगे पैसे न दिए जाने पर अभद्रता और अश्लीलता करने लगते हैं। मान-सम्मान बचाने के लिए उन्हें लोग पैसे दे देते हैं। वहीं सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए प्रस्ताव पास किया गया कि गांव में आने वाले किन्नरों द्वारा मांगे जाने वाला ईनाम 1100, 2100 और 3100 रखा गया है। इससे ज्यादा ईनाम मांगने पर किन्नरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्राम पंचायत ने एक और प्रस्ताव पास किया। वह यह है कि यदि गांव का काेई व्यक्ति गाय-बछड़ा, बैल आदि गाेवंश बेचता है ताे उसे क्रेता की पूरी डिटेल पास रखनी हाेगी और ग्राम पंचायत में जमा करनी होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story