अतिक्रमण पर चला पुलिस का बुलडोजर
Apr 5, 2025, 15:17 IST
WhatsApp Channel
Join Now
हरिद्वार, 5 अप्रैल (हि.स.)। आगामी वैशाखी स्नान पर्व और चार धामयात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी के चलते शनिवार को पुलिस प्रशासन ने रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाया। पुलिस की इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।
सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में सिटी पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के विष्णु घाट, चमगादड़ टापू, रोड़ी बेलवाला व अन्य स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाया। पुलिस ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला