अटल बिहारी वाजपेयी को योगदान अविस्मरणीय: कौशिक

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 25 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, और कैबिनेट मंत्री, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व, कृतित्व व नेतृत्व देश के चहुंमुखी विकास के लिए सदैव पथ-प्रदर्शक बना रहेगा। अटलजी का संपूर्ण जीवन सुशासन और राष्ट्र निर्माण को समर्पित रहा।

देशवासियों के हृदय में बसे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर पूरा देश आज उनको नमन कर रहा है। वे प्रखर वक्ता होने के साथ-साथ ओजस्वी कवि के रूप में भी सदैव स्मरणीय रहेंगे।

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी कहा कि अटलजी की वाणी सिर्फ भाजपा की आवाज नहीं थी, बल्कि एक समय ऐसा भी था जब अटलजी की वाणी भारत के सामान्य मानवीय आशाओं और आकांक्षाओं की वाणी बन चुकी थी। अटलजी बोल रहे हैं, मतलब देश बोल रहा है। वे अपनी भावनाओं को नहीं, बल्कि देश के जन-जन की भावनाओं को समेटकर उन्हें अभिव्यक्ति देते थे। भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाना हो या सुशासन को चरितार्थ करना हो, उनके नेतृत्व में एनडीए सरकार ने विरासत व विज्ञान को एकसाथ आगे बढ़ाने का गवर्नेंस मॉडल देश के सामने रखा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष तुषांक भट्ट ने कहा कि यह देश अटलजी के योगदान को कभी नहीं भूल सकता। पार्टी नेता, संसद सदस्य, मंत्री या प्रधानमंत्री अटलजी ने प्रत्येक भूमिका में एक आदर्श स्थापित किया। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा ने कहा कि उनका आचरण, शालीनता, वैचारिक दृढ़ता और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने का संकल्प भारतीय राजनीति के लिए एक आदर्श मानक है।

उन्होंने अपने जीवन से सिद्ध किया कि श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है और वही समाज को दिशा देती है।

इस अवसर पर गौरव वर्मा मंडल महामंत्री, सिद्धार्थ कौशिक, सुनील सैनी, सुबोध वर्मा, घनश्याम यादव, अमित शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story