अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर कैंडल मार्च

WhatsApp Channel Join Now
अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर कैंडल मार्च


उत्तरकाशी, 03 जनवरी (हि.स.)। अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग के लिए नगर पालिका चिन्यालीसौड़ के विभिन्न क्षेत्रों में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया। संकल्प कैंडल मार्च अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच और दोषियों को फांसी देने को लेकर किया गया।

इस दौरान जनता ने अंकिता के हत्यारों को फांसी दिए जाने, कथित वीआइपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई व सीबीआई जांच की मांग करते हुए सरकार से त्वरित और निष्पक्ष न्याय की पुरज़ोर आवाज़ उठाई। इस दौरान “अंकिता को न्याय दो” और “दोषियों को फांसी दो” के नारों से क्षेत्र गुंजायमान रहा।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप रावत,नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कोहली सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने कहा कि निर्भया हत्याकांड ने कांग्रेस को खत्म किया अंकिता भंडारी भाजपा को खत्म करेगी। उन्होंने सरकार पर प्रकरण में नए खुलासों के बाद सामने आए तथाकथित वीआइपी को सरकार द्वारा बचाए जाने का आरोप लगाया।

प्रदर्शन में जसवीर सिंह चौहान श्रीपाल पवार कृष्ण नौटियाल नवीन भंडारी सुधीश पवार अमित रमोला कविता भंडारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र जनता उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

Share this story