नैनीताल के जहूर आलम को संगीत नाटक अकादमी का राष्ट्रीय पुरस्कार, कई अन्य भी होंगे सम्मानित
नैनीताल, 29 फ़रवरी (हि.स.)। नगर की रंगमंचीय संस्था युगमंच के निर्देशक जहूर आलम को संगीत नाटक अकादमी की ओर से थियेटर में निर्देशन के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है। यह पुरस्कार देश की राष्ट्रपति के हाथों नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आगामी 6 मार्च को ताम्र पत्र, अंग वस्त्र और पुरस्कार राशि के साथ प्रदान किया जायेगा।
उल्लेखनीय है आलम पिछले 50 वर्षों से रंगमंच से जुड़े हैं। वह उत्तराखंड संस्कृति एवं कला परिषद के सदस्य एवं उपाध्यक्ष तथा उत्तराखंड राज्यगीत चयन समिति, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली, भारत रंग महोत्सव व अंतरराष्ट्रीय नाट्य समारोह के सदस्य, केंद्रीय संचार ब्यूरो के कलाकार चयन समिति की ज्यूरी तथा उत्तराखंड के बुजुर्ग लोक कलाकारों को अनुदान के लिये बनी चयन समिति के सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा भी उनके नाम अनेकों पद व दायित्व तथा उपलब्धियां रहीं हैं।
उनके अतिरिक्त उत्तराखंड के डॉ. राकेश भट्ट को लोक संगीत के लिए इस वर्ष का संगीत नाटक अवार्ड दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में उत्तराखंड के डॉ. डीआर पुरोहित व कवि एवं गायक नरेंद्र सिंह नेगी को भी यह पुरस्कार मिला हैं।
इनके अलावा युगमंच के साथ काफी समय तक काम करने वाले उत्तराखंड के संजय पांडे और उनकी धर्मपत्नी लता तिवारी पांडे को जूनियर वर्ग में उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया है। जबकि पार्थो राय चौधरी को भी उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार मिला है। उनका संबंध भी नैनीताल से रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।