उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेंगे युवा, डेयर ड्रीम एंड डू पर कार्यशाला

उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेंगे युवा, डेयर ड्रीम एंड डू पर कार्यशाला
WhatsApp Channel Join Now
उद्यमिता के नए युग की शुरुआत करेंगे युवा, डेयर ड्रीम एंड डू पर कार्यशाला


देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी एंटरप्रेन्योरशिप एंड इनक्यूबेशन सेंटर ने छात्रों और संकाय सदस्यों के भीतर उद्यमिता कौशल पर ध्यान केंद्रित करते हुए शुक्रवार को डेयर ड्रीम एंड डू पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। साथ ही छात्रों को उद्यमिता के नए युग के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यशाला में विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हिमगिरी जी यूनिवर्सिटी में हर दिन नए विचार और युवा उद्यमी पैदा होते हैं।

कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलपति व उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ के सदस्य प्रोफेसर डॉ. नागेंद्र परासर, रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉ. अम्पू हरिकृष्णन आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story