खेलों में युवा बनाए करियर: नेगी
-राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का बौराड़ी में हुआ शुभारंभ
नई टिहरी, 05 दिसंबर (हि.स.)। खेल विभाग और जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में आयोजित अंडर 17 बालक राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर विधायक नेगी ने कहा कि युवा खेलों में अपनी प्रतिभा को मनवाते हुए इसे कैरियर के रूप में आगे बढ़ायें।
मंगलवार को फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक नेगी ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित किया। टीम भावना से खेलने की अपील खिलाड़ियों से की। प्रभारी जिला खेल अधिकारी रितु जैन अतिथि विधायक नेगी का स्वागत बुके देकर किया। पहला मैच चमोली व टिहरी गढ़वाल के मध्य खेला गया, जिसमें टिहरी ने चमोली को तीन गोल से पराजित किया। टिहरी गढ़वाल की टीम की ओर से प्रियांश, विपिन व विकास ने एक-एक गोल किए।
दूसरा मैच पौड़ी व रुद्रप्रयाग के बीच खेला गया। पौड़ी की ओर से अक्षत नेगी ने तीन गोल, आकाश व मानव ने एक-एक गोल कर 5-0 से हराया। तीसरा मैच देहरादून व उधम सिंह नगर के बीच खेला गया। जिसमें देहरादून की ओर से उत्कर्ष तोपवाल ने एक गोल कर उधम सिंह नगर को एक गोल से हराया। सभी मैच लीग के आधार पर खेले गये हैं।
मैच के निर्णायकों के रूप में सतीश कुलासी, रमेश राणा, एसडीएस रावत, पुष्कर गुसांई, मिलन क्षेत्री, दीपक रावत, अनीश क्षेत्री, समक्ष काला रहे। मंच संचालन चरण सिंह नेगी ने किया।
इस मौके पर विशेष अतिथि सुरेंद्र सिंह राणा, फुटबाल एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह तोपवाल, उपाध्यक्ष हनुमंत महर और अबरार अहमद, सचिव देवेंद्र सिंह राणा, तनवीर अहमद, डीएस चौहान, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल//रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।